तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है।
खबर आई कि शो में बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता खुद से 9 साल छोटे टप्पू यानि राज अंदकत को डेट कर रहीं हैं।
टप्पू के साथ डेट की खबरों पर मुनमुन दत्ता का गुस्सा मीडिया पर फूटा।
मुनमुन दत्ता ने पोस्ट कर एसी खबर फैलाने वालों को लताड़ लगाई।
मुनमुन दत्ता ने पोस्ट में लिखा 'मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्निस्ल्ट, आपको इस तरह की काल्पनिक बातें किसी की प्राइवेट लाइफ के बारे में छापने की किसने आजादी दी है ?
मुनमुन ने आगे लिखा आपके इस तरह के आचरण से सामने वाली की छवि को जो नुक्सान पहुंचता है, क्या आप उसके लिए रेस्पोंसिबल होगे?
आप टीआरपी के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने कुछ समय पहले अपना बेटा खोया है।
वहीं राज अंदकत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 'क्या आपने उन नतीजों के बारे में सोचा है जो आपकी 'बनाई हुई' (झूठी) कहानियों के कारण मेरे जीवन में हो सकते हैं।
राज ने आगे लिखा आखिर कैसे किसी की बिना सहमति के, मेरे जीवन के बारे में लिखा!
सभी रचनात्मक लोग कृपया अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनलाइज़ करें यह आपके लिए मददगार होगा। भगवान उन्हें अच्छी समझ दें'।
मनोरंजन जगत की खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!