दिल्ली के द्वारका में हुए 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक ने कंगना के पुराने जख्मों को ताजा कर दिया है
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
दिल्ली में हुए एसिड अटैक के बाद कंगना की पोस्ट
कंगना रनौत ने बताया कि जब मैं टीनएजर थीं तो मेरी बहन रंगोली चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने एसिड अटैक किया था
फोटो: रंगोली चंदेला इंस्टाग्राम
रोड साइड रोमियो ने किया एसिड अटैक
रंगोली की हुईं 52 सर्जरी
इस अटैक के बाद रंगोली की 52 सर्जरी हुईं
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस की बहन अनगिनत मेंटल और फिजीकल ट्रॉमा से गुजरी
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
फिजीकल ट्रॉमा से गुजरी
कंगना कहती हैं कि मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी क्योंकि मुझमें डर बैठ गया था
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
डर को लेकर कंगना ने ली थेरेपी
कंगना को इतना डर बैठ गया था कि उन्हें लगने लगा था मेरे पास से गुजरता शख्स कहीं मुझ पर एसिड न फेंक दे
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
पास से गुजरते शख्स से लगता था डर
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
कंगना को बैठ गया था गहरा डर
इसी डर की वजह से कंगना के पास से जब भी कोई बाइक या कार मेरे पास से गुजरती थी तो वो बुरी तरह अपना चेहरा कवर करती थी
कंगना का कहना है कि सरकार को ऐसे जुर्म के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
कंगना का कहना है बने सख्त कानून
एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल के चेहरे पर आज भी वो जख्म दिखाई देते हैं
फोटो: कंगना रनौत इंस्टाग्राम
आज भी ताजा हैं रंगोली के जख्म
बता दें कंगना की बहन पर जब एसिड अटैक हुआ था तब रंगोली 21 साल की थीं और उनका आधा चेहरा जल गया था
फोटो: रंगोली चंदेला इंस्टाग्राम
जल गया था आधा चेहरा
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here