नैना सिंह की बिग बॉस 14 में एंट्री हो चुकी है। नैना सिंह का शार्दुल पंडित से आते ही झगड़ा भी हो गया। सलमान खान भी इन दोनों के झगड़े को देख हैरान रह गए।
नैना सिंह एमटीवी 'स्प्रिट्सविला 10' की विनर बन चुकी हैं। 'स्प्रिट्सविला 10' में नैना सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी और आखिर में शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
'स्प्रिट्सविला 10' जीतने के बाद नैना सिंह ने खुलासा किया था कि वह सनी लियोनी की बहुत बड़ी फैन हैं। आगे चलकर वह सनी लियोनी की तरह एक बड़ी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती हैं।
नैना सिंह को असली पहचान सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के जरिए मिली है। प्रज्ञा और अभि की बेटी बनकर नैना सिंह ने लोगों के दिलों पर राज किया है।
'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के लिए नैना सिंह ने सीरियल 'कुमकुम भाग्य' को बीच में ही छोड़ दिया था।
नैना सिंह का नाम कई हैंडसम लड़कों के साथ जोड़ा जा चुका है। 'एमटीवी स्प्रिट्सविला 10' के दौरान नैना सिंह ने अपने को कंटेस्टेंट बशीर अली को डेट किया था।
नैना सिंह का नाम एमटीवी स्प्रिट्सविला में नजर आ चुके अक्षय चौधरी के साथ जोड़ा जा चुका है।
नैना सिंह अपने विचार खुलकर रखना पसंद करती हैं। मतभेद होने पर नैना सिंह लड़ाई से भी पीछे नहीं हटती हैं।
'बिग बॉस 13' के दौरान नैना सिंह ने ये कह कर सनसनी मचा दी थी कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करना चाहती हैं।
नैना सिंह एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!