मिर्जापुर सीरीज की कुछ दिलचस्प बातें!

October 26, 2020

दिव्येंदु शर्मा को सबसे पहले 'बबलू पंडित' का किरदार ऑफर हुआ था। दिव्येंदु ने बताया था कि उन्हें ये स्क्रिप्ट इतनी अच्छी लगी थी कि वे इस सीरीज में कोई भी रोल निभाने को तैयार थे।

जब कास्ट फाइनल हुई तो दिव्येंदु के हिस्से में मुन्ना त्रिपाठी का रोल आया।

अली फजल ने मिर्ज़ापुर को लेकर बताया कि उन्हें सबसे पहले मुन्ना त्रिपाठी के रोल ऑफर हुआ था।

इसके साथ ही उन्हें गुड्डू पंडित के रोल के लिए भी अली को टेस्ट किया गया था और आखिरकार वे गुड्डू के किरदार के लिए के फ़ाइनल हुए।

'कालीन भैया' का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने वेबसीरीज के रिलीज होने के डेढ़ साल तक इस शो को नहीं देखा था। पंकज ने इसकी वजह अपना बिजी शेड्यूल बताया था। आखिर उन्होंने लॉकडाउन में इस सीरीज को देखा।

अखंडानंद त्रिपाठी की कोठी के सीन वाराणसी की मोती झील हवेली में शूट किये गए हैं।

प्रोडक्शन टीम ने मोती झील हवेली को मात्र 10 दिनों के अंदर ही त्रिपाठी खानदान की हवेली के रुप में तैयार कर लिया था।

इस सीरीज में कालीन भैया के धंधे के लिए प्रोडक्शन टीम ने फेक अफीम का इस्तेमाल किया। इस सीरीज में इसे बर्फी के नाम से बुलाया गया है।

इस सीरीज में दो तरह की अफीम तैयार की गई थी। इसका एक प्रकार काली मिट्टी वहीं दूसरा प्रकार डार्क चॉकलेट और दूध से बनाया गया था।

मिर्जापुर सीजन 1 में मुन्ना भैया के दोस्त के रोल में दिखे 'कंपाउडर' उर्फ अभिषेक बनर्जी इस शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। 

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here