मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पर दर्ज हुआ केस!
09 august ,2022
Sarthak Jain
बॉलीवुड
मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू ने किया था उपासना सिंह द्वारा निर्मित पंजाबी मूवी में काम!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं पंजाबी पिक्चर की हीरोइन!!
फेमस टीवी अभिनेत्री उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स पर किया कोर्ट केस, हरनाज़ ने उनके साथ किया था धोखा!
फ़ोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
हरनाज़ पर हुआ कोर्ट केस!!
हरनाज़ कौर संधू ने उनकी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए किया था 25 दिन का कॉन्ट्रैक्ट साइन,अब कर रही हैं इंकार!!
फ़ोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बावजूद नहीं किया प्रमोशन!!
हरनाज़ कौर संधू नही दे रही हैं उपासना सिंह की कॉल्स का जवाब!!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
हरनाज़ नही उठा रही हैं फोन!!
उपासना सिंह ने किया हरनाज़ कौर संधू के खिलाफ सिविल सूट किया दायर!!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
चंडीगढ़ जिला अदालत में कैसे हुआ दर्ज!!
उपासना सिंह के मुताबिक हरनाज़ कौर संधू ने साल 2020 में संतोष एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था, जिसके तहत हरनाज़ को उनकी फिल्म में लीड रोल दिया गया था और हरनाज को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी शामिल होना जरूरी था!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
2020 में किया था कॉन्ट्रैक्ट साइन!!
2021 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ कौर संधू ने उपासना सिंह व उनकी टीम में से किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया है!!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
मिस यूनिवर्स बनने के बाद बदल गए तेवर!!
फिल्म भाई जी कूटंगे की निर्माता उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज़ के कॉल न उठाने और ऐसे बदले बर्ताव के कारण उन्हें बेहद नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
उपासना सिंह को भी हुआ भरी नुकसान!!
उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स बनने के बाद बहुत बदल गई हैं और शायद वे खुद को बहुत बड़ी स्टार मानने लगी हैं!!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
हरनाज़ खुद को समझने लगी हैं बड़ी स्टार?
पंजाबी फिल्म भाईजी कूटनगे को 27 मई 2022 को रिलीज़ किया जाना था परंतु हरनाज़ कौर संधू के साथ विवाद के कारण इस फिल्म को 19 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा!!
फोटो हरनाज़ कौर संधू इंस्टाग्राम
फिल्म की रिलीज डेट हुई आगे!!
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here