बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट एजाज खान शो के चलते सुर्ख़ियों में आ गए हैं। एजाज छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर काम कर चुके हैं। वह लाइट्स, कैमरा और ऐक्शन की दुनिया के जाने-पहचाने सितारे हैं।
एजाज खान ने मुंबई से ही पढ़ाई की है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री भी ली है।
एजाज खान का नाम टीवी ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के साथ जुड़ चुका है। लेकिन साल 2010 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
एजाज खान की जिंदगी में अनीता हसनंदानी के बाद निधि कश्यप आईं, लेकिन उनसे भी एजाज का जल्द ब्रेकअप हो गया।
एजाज खान हाल ही लॉकडाउन के दौरान खुलासा किया था कि वह मेंटल हैल्थ के शिकार रह चुके हैं।
एजाज खान की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास काम और पैसे दोनों नहीं थे। तब वह रेस्टोरेंट में बर्तन साफ करते थे।
एजाज खान ने एक बार खुद बताया कि वह लंबे समय तक पहाड़ों में रहे और रोते थे। उस दौरान कई लोग उन्हें पागल कहते थे।
एजाज खान ने एक रियलिटी शो में खुलासा किया था कि उन्होंने सच में किसी और की खातिर अनीता हसनंदानी को धोखा दिया था और उन्हें इस बात का पछतावा आज भी है।
एजाज खान पर रेप के आरोप भी लग चुके हैं। एजाज की पूर्व गर्लफ्रेंड निधि कश्यप ने उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
एजाज खान ने 1999 में अजय देवगन और तबु की फिल्म 'तक्षक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!