NOV 09 ,2022

लखन तिवारी

टीवी 

अंगूरी भाभी की
 दिलचस्प बातें!

शुभांगी अत्रे इन दिनों भाभीजी घर पर हैं में नजर आ रही हैं जिसमें वो अंगूरी भाभी के किरदार में हैं.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

फेमस हैं अंगूरी भाभी!

अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे शादीशुदा हैं और उनकी 15 साल की बेटी है.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

15 साल की बेटी है!

19 साल में ही हो गई शादी!

शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र
 में ही हो गई थीं.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

शुभांगी अत्रे के पति उनके ही स्कूल मेट थे और
फैमिली फ्रेंड के बेटे भी हैं.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

स्कूल मेट ही थे पति!

शुभांगी अत्रे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पति
को ही देती हैं. 

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

पति को देती हैं सफलता का श्रेय!

शुभांगी शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन कम उम्र में शादी और बच्चे के साथ इस सपने को पूरा करना आसान नहीं था. 

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

एक्ट्रेस बनने का था सपना!

अपनी मेहनत और पार्टनर के साथ से शुभांगी
का ये सपना पूरा हुआ. 

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

सपना हुआ पूरा!

शुभांगी अत्रे 41 की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखती हैं.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

41 की उम्र में हैं एकदम फिट!

अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे की सोशल मीडिया
पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. 

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

अच्छी है फैन फॉलोइंग!

इंस्टाग्राम पर शुभांगी अत्रे के लाखों फॉलोवर्स हैं.

फोटो:  शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम 

लाखों हैं चाहने वाले!

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here