
सलमान खान ने अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मनाया और सुपरस्टार ने मीडिया की मौजूदगी में देर रात भी एक छोटा सा केक बेड़ ही प्यार से काटा।

दंबग स्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का आज 53 वां जन्मदिन (Birthday) है। अपने इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने करीबियों के साथ-साथ मीडिया (Media) के सामने भी केक (Cake) काटा।

सलमान खान जब मीडिया की मौजूदगी में केक काट रहे थे तो उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल देखने को मिली थी जिसमें वह बेहद ही अच्छे लग रहे थे।

एक्टर सलमान खान की इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शायद उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाज नहीं था कि उनसे केक कटवाया जाएगा।

सलमान खान ने मीडियाकर्मियों को केक के लिए हाथ जोड़कर और सलाम करके शुक्रिया किया। इस दौरान सलमान थोड़ा सा शर्माते हुए दिखाई दिए थे।

सलमान खान के जन्मदिन के इस खास मौके पर कैटरीना कैफ और मौनी रॉय के साथ-साथ रेस 3 में उनके कॉ स्टार रहे चुकें एक्टर बॉबी देओल भी पहुंचे थे।

वहीं, दंबग फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काम करने वाले एक्टर सोनू सूद भी उनकी बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वह मीडियाकर्मियों को देख मुस्कुराए भी।

भाईजान यानी सलमान खान के बर्थ डे सेलिब्रेशन में फिल्मों की दुनिया से काफी वक्त से गायब रह रहे एक्टर डिनो मोरिया भी पहुंचे थे।

सलमान खान के साथ अपने फिल्मी करियर भी शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा भी उनके बर्थ डे सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

फिल्मों की दुनिया में सलमान खान की मदद से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले सूरज पंचोली भी इस खास मौके पर पहुंचे थे।

मराठी बिग बॉस को होस्ट करने वाले महेश मांजरेकर भी सलमान खान की बर्थ डे पार्टी में पहुंचे थे उनकी सलमान खान से अच्छी बॉन्डिंग है।

जहां अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सलमान खान की पार्टी में पहुंचे थे तो वहीं, सोहेल खान अपनी पत्नी के साथ भाईजान के बर्थडे में पहुंचे।

सलमान खान के इस खास मौके पर उनके दोस्त और बॉलीवुड के सितारों के साथ उनके बाकी कई और दोस्त भी शामिल होने पहुंचे थे।

टीवी के सितारे एक्टर वत्सल शेठ भी सलमान खान की इस खुशी में चार चांद लगाने पहुंचे थे। इस दौरान वो काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।

सलमान खान की इस बर्थ डे पार्टी में दिया मिर्जा, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और जिम्मी शेरगिल जैसे कई बड़े सितारे शामिल होने पहुंचे थे।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053