
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बार सीरियल के अंदर कुछ नए कलाकारों की एंट्री हुई है जोकि कार्तिक और नायरा की जिंदगी में तूफान लाने का काम करेंगे।

दरअसल एक्टर ऋतुराज सिंह जो कि सीरियल में पुरुषोत्तम मामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वो नायरा के साथ फिर से गलत व्यवहार करते हुए नजर आएंगे।

सीरियल के आने वाले एपिसोड की कुछ झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं। तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे गोयनका परिवार और महेश्वरी परिवार आपस में मिलकर गणगौर की पूजा कर रहे हैं।

इस पावन पर्व पर भी पुरुषोत्तम अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और नायरा के आसपास भटकते हुए उसे परेशान करने की कोशिश करने लगता है। पुरुषोत्तम के चेहरे पर उसके बुरे इरादें साफ दिखाई दे रहे होते हैं।

हाथ में कैमरा लिए फोटो खिचाने के बहाने पुरुषोत्तम अपने बुरे इरादों को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों परिवार की नजरों से खुद को बचाकर वो नायरा के करीब जानने की कोशिश करता है।

नायरा के चेहरे पर बेचैनी और घबराहट तस्वीर में साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि नायरा खुद को पुरुषोत्तम मामा के साथ कितना असुरक्षित महसूस कर रही है।

इस मौके पर आपको कार्तिक और नायरा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। कार्तिक और नायरा इस मौके पर एक दूसरे के प्यार में खोए हुए भी नजर आएंगे।

तस्वीरों में पूरा गोयनका परिवार और महेश्वरी परिवार गणगौर की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी ने त्योहार के मुताबिक बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है।

नायरा ने इस मौके पर बहेद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। नायरा ने येलो कलर का लहंगा पहना हुआ है। साथ ही वो काफी हैवी ज्वेलरी पहने हुए भी नजर आईं हैं।

गणगौर के खास मौके पर नायरा और कीर्ति खुशी से झूमते हुए नजर आएं हैं। दोनों एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस त्योहार पर कीर्ति ने बेहद ही प्यार लहंगा पहना हुआ है। वहीं, सीरियल में कार्तिक को ये पता लग जाएगा कि पुरुषोत्तम मामा के क्या इरादें हैं।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053