
पारस छाबड़ा की एक्स गर्ल्फ़्रेंड आकांशा पूरी ने हटा दिया बॉफ़्रेंड का टैटू। जी हाँ, हम आपको बता दें की बिग बॉस के घर से ही दोनो के अलग होने की ख़बर सामने आ गयी थी।काफ़ी बवाल भी मचा था लेकिन अब जो ख़बर आ रही है वो ये है की आकांक्षा ने टैटू हटवाकर कुछ ओर बना दिया है। हम आपको बता दें की आकांक्षा ने पारस की जगह एक बार कोड बनवा कर उसके ऊपर लिखा है- 'being me'

अभिनेत्री कनिका कपूर ने "एक दूजे के वास्ते 2" से छोटे पर्दे पर शुरुआत की। "अभिनेत्री ने कहा, "मैं हमेशा अभिनय करना चाहती थी। मेरा लक्ष्य किसी तरह से फर्क करना है, किसी के जीवन को छूना है और कुछ करना है।" उन्होंने कहा, "मैं जिन भूमिकाओं को अपनाना चाहती हूं, उनका अर्थ होना चाहिए अन्यथा जीवन में बिना मतलब के कुछ भी करने का कोई मतलब नहीं है। "इसीलिए में कभी नागिन जैसे शो नहीं कर सकती क्योंकि मुझे विश्वास नहीं होगा।"

हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अक्सर अपने नए गानों से सोशल मीडिया पर धूम मचती रहती है। आए दिन सपना का कोई न कोई डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा देता है, ठीक उसी तरह एक बार फिर उनका एक डांस विडियो यूट्यूब पर इन दिनों खूब देखा और शेयर भी किया जा रहा है। विडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘नजर’ पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका यह डांस देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक दिखाई दे रहे हैं। सपना के जबरजस्त अदाओं के चलते उन्होनें बहुत अच्छी फैन फोल्लोविंग बना रखी है। सिंगर के फैंस उनका नया, पुराना सभी गाने यूट्यूब पर देखना पसंद करते है।

द कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है, जिसमें फ़िल्मों की रिलीज़ से पहले सभी अभिनेता और अभिनेत्रियाँ अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए उपस्थित होते हैं। हमारे पास थप्पड़ के कलाकार- तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मका प्रचार करने के लिए कपिल शर्मा के शो का दौरा किया। चैनल द्वारा जारी किए गए वीडियो में, कॉमेडियन को दीया मिर्जा से पूछते हुए देखा जाता है कि क्या वह कॉफी, चाय लेना पसंद करेगीया सीधे यह पसंद करेगी कि वह उसके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दे। "इसके तुरंत बाद, दीया मिर्जा उसे रोकती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्हें उनकी फिल्म की थीम पता है। "आपको फिल्म की थीम पात हैना लेकिन कपिल और उसकी समझदारी को जानकर, वह। दबंग कइ लाइन बोलते है कि - "थापड़ से डर नहीं लता मेमसाब, प्यार से लगता है।"

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और बबीता अय्यर की दोस्ती काफी फेमस है। जेठालाल बबीता को पसंद करते हैं। अब शो में इन दिनों नया ही ट्विस्ट आ गया है। सीरियल में सभी लोग अपनी-अपनी मातृभाषा को लेकर लड़ाई कर रहे हैं। सभी लोग अपनी भाषा मेंही बात कर रहे हैं। इसी के चलते अय्यर बबीता और जेठलाल के बीच गलतफहमी पैदा कर देता है। बस फिर क्या जेठालाल बबीता को मनाने में लग जाता है। इन सब के बीच जेठालाल बबीता को 'अमी तुमाके भालो बासी' (आई लव यू) बोलता है और अय्यर ये सुन लेता है। जेठालाल बीबता को मनाने के लिए उनके घर गुलदस्ता लेकर जाता है। जेठालाल बबीता को बोलता है कि आप बंगाली में बात मत करिए क्योंकि आप जो बोलते हैं वो मुझे समझ नहीं आता है। तो हम बातचीत कैसे करेंगे। तो बबीता कहती हैं कि आप बंगाली सीख लीजिए और जितनी मर्जी बात कीजिए। तो जेठालाल कहता है कि आप मुझे बंगाली सिखाइए और जेठालाल कहता है कि वैसे मुझे एक वाक्य आता है जो बच्चन साहब के गाने में है 'अमी तुमाके भालो बासी'।