
टीवी की मशहूर अदाकारा जेनिफर विंगेट अपनी खूबसूरती से तो लोगों को दीवाना करती ही हैं साथ ही साथ अपनी एक्टिंग का जादू भी चलाती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शो में काम किया है. वहीं जेनिफर ने अपनी पीठ पर एक टैटू बनवाया है, जिसपर हकुना मटाटा लिखवा रखा है. हिंदी में इसका मतलब होता है बेफिकर.

छोटी सी उम्र में सीरियल ‘बालिका वधू’ से शुरूआत करने वाली अविका गौर को भी टैटू का काफी शौक है. उन्होंने अपने कंधे, गर्दन के पीछे, कलाई और पैर पर भी टैटू बनवा रखे हैं, जो बहुत ही खूबसूरत हैं. अविका अक्सर अपने ये टैटू फॉनट करती नजर आती हैं

छोटे पर्दे की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं अनिता हसनंदानी.उन्होंने अपनी कलाई पर टैटू करवाया है. कलाई पर उन्होंने आर अक्षर का टैटू बनवाया है. जो उनके पति के नाम का पहला अक्षर है.

एफआईआर शो की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर कविता कौशिक ने खूब हंसाया. वहीं अगर उनके टैटू कि बात की जाए तो उन्होंने अपनी पीठ पर भगवाव भोलेनाथ का एक टैटू बनवाया है.कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर अपने टैटू को फ्लॉन्ट करते देखा जा चुका है.

अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में छुरियां चलाने वाली करिशमा तन्ना भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने शरीर पर दो टैटू बनवा रखे हैं. एक टैटू है जिसमें उन्होंने मां लिखवाया है. वहीं अपनी कमर पर भी उन्होंने बड़ा सा टैटू बनवाया है.

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से फेमस हुई देवोलीना भट्टाचार्य काफी खूबसूरत हैं. उन्होंने गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई. वहीं उन्हें भी टैटू का काफी शौक है. उन्होंने कमर और गर्दन पर एक टैटू बनवाया है.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053