
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर आते ही विवादों में फंस गया था. इस फिल्म में अजय जहां चित्रगुप्त के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब करते हुए नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया अब देखना ये होगा यह फिल्म 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में जब रिलीज होगी तो क्या कमाल करती है.

इस दिवाली पर अक्षय कुमार भी आने वाले हैं. जी हां उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म राम सेतू हो रही है 25 अक्टूबर को रिलीज. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित है फिल्म देखने के लिए भी. वहीं बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आ रही हैं.

हिंदी के अलावा, साउथ सिनेमा की बड़ी फिल्में भी दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही हैं, जिसमें 'प्रिंस' नाम की फिल्म भी है. इस रोमांटिक फिल्म में 'सिवकार्थिकेयन' के साथ मारिया रयाबोशपका नजर आएंगी. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

दिवाली के मौके पर एक्शन का तड़का लगाने साउथ की फिल्म 'सरदार' आ रही है. अभिनेता कार्ति की यह फिल्म लोगों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली है.

तेलुगू में भी दिवाली के मौके पर दो फिल्में रिलीज हो रही है. जिसमें से एक है ‘उरी देवुदा‘ (Ori Devuda). यह फिल्म 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में विश्वक सेन और मिथिला पाल्कर एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. मिथिला इस फिल्म के जरिए एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है.

इस दिवाली हॉरर को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए भी फिल्म आ रही है, जिसका नाम 'गिन्ना' है. इस फिल्म में विष्णु मांचू नजर आएंगे और ये फिल्म मिथिला पाल्कर और विश्वक सेन की फिल्म उरी देवुदा को टक्कर देने वाली है.

हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म, ब्लैक एडम भी दिवाली के मौके पर सभी को टक्कर देते नजर आएगी. इस फिल्म को देखने के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053