
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची है। आपको बता दें, सुशांत ने रविवार यानी 14 जून को फांसी लगाकर सुसाइड की थी। उनका अंतिम संस्कार कल वीले पार्ले में किया गया।

आज अंकिता लोखंडे उनका परिवार से मिलने पहुंची थी। वे काफी दुखी दिखाई दे रही है।

सुशांत के घर बाहर अंकिता लोखंडे सफ़ेद पंजाबी सूट में स्पॉट हुई है।

सुशांत के मौत की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है। वहीं उनके मौत को कई एंगेल भी दिए जा रहे है, जैसे फिल्म इंडस्ट्री में ठीक व्यवहार ना करना, बड़े प्रोड्यूसर सुशांत के साथ काम करने से मना करना। मुंबई पुलिस ने कहा हैं कि वह सारे एंगल से जांच करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत को घर घर में पहचान एकता कपूर की टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मिली थी। इस सीरियल में अंकिता लोखंडे लीड एक्ट्रेस थी। उस समय सुशांत और अंकिता का अफेयर की खबर आई थी लेकिन किसी कारणवश उनका ब्रेकअप हो गया। अभी बताया जा रहा हैं कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के रेलशनशिप में थे।