
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का आज जन्मदिन है। शाहरुख खान और गौरी खान (Gauri Khan) की लाडली बेटी सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था।

ऐसे में सुहाना खान की बचपन की प्यारी और खूबसूरत तस्वीरों के साथ हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे आप।

सुहाना खान का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार्स किड्स में से एक आता है। आज के वक्त वह जितनी खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा बचपन में वो क्यूट रहे चुकी हैं।

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा था कि उनकी पहली फिल्म वीर के बाद उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाने लगा था। ऐसे में उनकी एक्टिंग पर किसी का भी ध्यान नहीं गया और वह उनके करियर के लिए मुसीबत बन गई।

सुहाना सबसे ज्यादा बॉन्डिंग जिनके साथ शेयर करना पसंद करती है वह है उनके भाई अबराम और आर्यन खान।

हाल ही में सुहाना खान ने परफॉर्मेंस दी थी जिसे देखने के बाद उनके पिता और एक्टर शाहरुख खान इमोशनल हो गए थे। सुहाना ने एक प्ले में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने जूलियट का किरदार निभाया था।

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थी कि अनुसार सुहाना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है, लेकिन बाद में शाहरुख खान ने इन बातों को अफवाह करार दिया था।

एक्ट्रेस शाहरुख खान ने कहा था कि जब तक सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर लेती, तब तक वह सिनेमा जगत में कदम नहीं रखेंगी।

वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि भले ही सुहाना ने फिल्मी जगत में कदम ना रख हो, लेकिन इसके बावजूद आज के समय में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

सुहाना अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती करते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053