Coronavirus: जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसा रहा लोगों का दिन, किसीको मिला गुलाब तो किसी ने बाटा मास्क और सैनिटाइजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू’ (Janata Curfew) के मद्देनजर देश के ज्यादातर राज्यों में सड़के सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा। दिल्ली पुलिस ने लोगों से रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का हिस्सा बनने की अपील की। इस बिच लोगों ने पुलिस कर्मियों का सहयोग करते नजर आए।

दिल्ली के 75 से ज्यादा पुलिस अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली का अंतरराजिय बस टर्मिनल बंद रहा।

पटना में एक व्यक्ति रोड पर दिखने वाले सभी लोगों को सैनिटाइजर बांटता हुआ नजर आया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी सड़कों का यही नजारा रहा। इस दौरान जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की।

मणिपुर की सड़कों का पुलिस ने दौरा किया। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।

झारखंड में रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर और इंटरसिटी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिसके चलते रांची रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया।

मेरठ में हमेशा लोगों की भीड़ नजर आती है, लेकिन बंद के दौरान यहाँ भी लोग घर के अन्दर ही नजर आये।