
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का आज जन्मदिन (Birthday) है। एक्टर का जन्म भोपाल में 20 जून 1987 को हुआ था। इस खास मौके पर हम उनकी और दीपिका ककर (Dipika Kakar) की कुछ प्यारी तस्वीरों के साथ, उनसे जुड़ी कई अनकही बातें बताने जा रहे हैं।

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की है।

एक्टर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत इमेजन टीवी पर आने वाले सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छाँव में' से की थी।

इसके बाद एक्टर ने 'रिश्तो के भवर में उलझी नीति' सीरियल में काम किया था और 2011 से लेकर 2013 तक वह प्रेम भारद्वाज बनकर ससुराल सिमर का सीरियल से लोगों का दिल जीतते रहे।

इसके बाद एक्टर ने 'रिश्तो के भवर में उलझी नीति' सीरियल में काम किया था और 2011 से लेकर 2013 तक वह प्रेम भारद्वाज बनकर ससुराल सिमर का सीरियल से लोगों का दिल जीतते रहे।

इस सीरियल के दौरान एक्टर शोएब इब्राहिम की मुलाकात दीपिका ककर से हुई और दोनों को एक दूसरे प्यार हो गया।

इसके बाद एक्टर ने अपनी को स्टार दीपिका ककर से 22 फरवरी 2018 को शादी की।

इसके अलावा एक्टर शोएब इब्राहिम नच बलिए 8 का भी हिस्सा रह चुके हैं।

वैसे ऐसा कोई भी मौका नहीं होगा जब एक्टर ने दीपिका ककर के लिए अपना प्यार न जताया हो।

शोएब मलिक भले ही अभी टीवी पर नजर नहीं आ रहे , लेकिन उनके फैंस उन्हें अभी भी बेहद पसंद करते हैं। खासकर तो दीपिका और उनकी जोड़ी को।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053