
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके चारों तरफ बहुत तगड़ी सिक्योरिटी देखी गई। सलमान ने ब्लू कलर की शर्ट पहनी हुई थी।

फिल्म भारत के इस सेट को इतनी संजीदगी से तैयार किया गया है कि आसपास के लोग पहले तो इसे देख सकते में आ गए।

सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी हालही में वाघा बॉर्डर पर एक तस्वीर देखी गई थी। बताया जा रहा था वो तस्वीर फिल्म के शूटिंग के दौरान की थी।

सलमान खान की फिल्म हाल ही में दुबई के अलावा विदेशों में कई जगहों पर शूट की गई। इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा चल रही है।

पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद कैटरीना कैफ को ऑफर मिला। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का एक आधिकारिक रूपांतर है।

जिसमे एक आम आदमी के लाइफ के माध्यम से 1950 से वर्तमान समय तक आधुनिक कोरियाई हिस्ट्री को दिखाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सर्कस सेगमेंट भी दिखाया जाएगा जो अली के बचपन के आइडल राज कपूर की 1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ को समर्पित है।

भारत में 60 साल का इतिहास दिखाया जाएगा। सलमान के अलावा, कटरीना कैफ के साथ तब्बू और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं। शूटिंग के लिए लुधियाना में गांव बल्लोवाल में अटारी वाघा बॉर्डर का सेट तैयार किया गया है।

इस सेट को हूबहू अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर तैयार किया गया है। इस स्थान पर अगले आठ दिनों तक बॉलीवुड स्टार सलमान खान व कैटरीना कैफ शूटिंग करेंगे।

फिल्म भारत के इस सेट को इतनी संजीदगी से तैयार किया गया है कि आसपास के लोग पहले तो इसे देख सकते में आ गए।
Story Author: कविता सिंह

kavita.singh@hindirush.com +91 8871904094
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053