
रानी चटर्जी सच में लोगों के दिलों पर रानी की तरह राज करती है। रानी की हर एक तस्वीर कातिलाना होती हैं। कभी वो अपने नज़र से घायल करती है तो कभी अपनी अदाओं से। यह तस्वीर रानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह लिखती है 'Beauty with brain Dangerous combination 😉😉😉😉 and i am dangerous'

रानी मॉडर्न लुक में ही नहीं बल्कि इंडियन ड्रेस में भी कहर ढाती है। रानी चटर्जी कैप्शन में लिखती हैं 'दिल क्यों ये मेरा शोर करे ♥️♥️♥️♥️♥️'

वर्कआउट करना तो आम बात हैं, लेकिन साथ रानी को तरह मिरर सेल्फी लेना ना भूले।

रानी की इस स्माइल पर तो लाखों दिल कुर्बान। ब्लैक ड्रेस सिंपल लुक में रानी बहुत प्यारी लग रही हैं।

रानी कैप्शन में लिखती है- 'कुछ सोचती हुइ मै ♥️♥️♥️♥️♥️ #picoftheday📷'

रानी की इस तस्वीर से नज़र ही हटा पाओगे। वह कैप्शन में लिखती है 'ज़िन्दगी के साथ तालमेल कुछ इस तरह चल रहा है कभी वो मुझे समझाती है कभी मैं उसे #beutyfullife #loveyou'