
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Brahmastra Movie) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों इस समय वाराणसी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

समूचा उत्तर भारत भयंकर गर्मी से झुलस रहा है। 45 के पार जा चुके पारे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काशी के घाट पर अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra Release Date) की शूटिंग कर रहे हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का भी गर्मी से बुरा हाल है। दोपहरी की तपती धूप से बचते हुए मेकर्स ने रात को फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया।

फिल्म के एक सीन को फिल्माते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नाव पर खड़े होकर कुछ इस अंदाज में नजर आए। आलिया ने व्हाइट टॉप, ब्लू जीन्स के साथ मैरून कलर का श्रग कैरी किया था तो वहीं रणबीर ग्रीन शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखे।

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चलते ही रणबीर और आलिया की एक झलक पाने के लिए घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्रू मेंबर्स एक्टर्स की सुरक्षा को देखते हुए काफी एहतियात बरत रहे हैं।

इसी साल प्रयागराज में महाशिवरात्रि के अवसर पर कुंभ मेले के आयोजन के दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का लोगो लॉन्च किया था।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार इतने भव्य तरीके से किसी फिल्म का लोगो लॉन्च किया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर वहां मौजूद नहीं थे। उस समय वह अपने काम के सिलसिले से देश से बाहर गए थे।

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज हो रही है।(फोटो क्रेडिट- एपीएच इमेजेस)
Story Author: राहुल सिंह

rahul.singh@hindirush.com +91 9540866309
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053