
फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उदय चोपड़ा (Uday Chopra) के साथ थ्रोबैक तस्वीरें सांझा की है। इन तस्वीरों में गौरी खान भी दिखाई दे रही है। करण ने इन तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'मेजर थ्रोबैक और इस में शाहरुख, गौरी, अक्षय और उदय चोपड़ा को टैग किया है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ करण की ये तस्वीर काफी पूरानी लगती है। अक्षय इन तस्वीरों में काफी हैंडसम दिख रहे है। दोनों एक दुसरे के साथ हसंते हुए हाथ मिला रहे है।

इस तस्वीर में उदय चोपड़ा (Uday Chopra) करण जौहर की गर्दन की मालिश करते नजर आ रहे है। करण आराम से मालिश का आनंद उठाते दिखाई दे रहे है।

करण जौहर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ यह तस्वीर काफी पहले शेयर की थी। इस तस्वीर में शाहरुख अपना पसीना पोछते दिखाई दे रहे है।

करण जौहर और शाहरुख ने बतौर एक्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में काम किया था। करण शाहरुख के दोस्त के किरदार में नजर आये थे। इस बाद शाहरुख ने करण केसाथ 'कुछ कुछ होता है', कभी ख़ुशी कभी गम, माय नेम इस खान और कई फिल्मों में काम किया है।