

इंडियन आइडल के प्रतियोगी होने से लेकर उसी रियलिटी शो की जज बनने तक, नेहा कक्कड़ के लिए यह जर्नी आसान नहीं थी। कई उतार-चढ़ाव के बाद, नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री में सबसे सफल और कामयाब गायिका में से एक हैं।

उन्होंने दिलबर, ओ साकी साकी, कोका कोला, मोरनी बनके, काला चश्मा, चलती है क्या 9 से 12 जैसे अनगिनत चार्टबस्टर्स गाए हैं। नेहा ने सही मायने में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और हम हमेशा उसके लिए नए ट्रैक सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं।

नेहा ने अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए कभी अपने परिवारको पीछे नहीं छोड़ा है। अपने कई इंटरव्यूज़ में उन्होंने अपनी कामयाभी का श्रेय अपने अपरिवारको दिया है। सभी जानते है कि उनकी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर हैं।

नेहा अपने पिता की भी लाडली हैं और उनसे बेहद प्यार करती हैं। वहीँ, वो अपनी माँ के भी बेहद करीब हैं। अपने भाई बहन के साथ भी नेहा एक ख़ास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सिंगिंग की दुनिया में कदम वो नहीं रख पातीं अगर उनके भाई बहन उनके साथ ना होते तो। करियर हो या पर्सनल लाइफ, नेहा के उतार चढ़ाव बहरी ज़िन्दगी में एक सुखी और परफेक्ट फैमिली की तरह, उनकी फैमिली ने भी उनका साथ दिया है। इन्हे धन्यवाद देना वो कभी नहीं भूलतीं