
Sardiya Navratri Day 01: आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. 28 सितंबर को पड़ने वाले नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाएगी. नौ दिनों के इस पवित्र त्योहार का प्रत्येक दिन नवदुर्गाओं के एक रूप को समर्पित है. मां चंद्रघंटा देवी पार्वती का विवाहित रूप है. वो निडरता और साहस की प्रतीक हैं और उन्हें चंद्रखंड, चंडिका या रणचंडी के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के तीसरे दिन रॉयल ब्लू रंग बहुत ही खास है. महिलाएं इस दिन नीले रंग की साड़ी पहन कर पूजा-अर्चना करती हैं.

आज नवरात्रि के तीसरे दिन को महिलाएं अगर खूब ठाट-बाट से मानना चाहती हैं तो अपने एथनिक ड्रेस कलेक्शन को अपडेट कर सकती हैं. साड़ी से लेकर लहंगा आउटफिट को आप नवरात्रि में स्टाइल करें. आप इन स्टाइल एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड होकर सबसे हॉट एथनिक आउटफिट को इस नवरात्रि में ट्राई कर सकती हैं.

आलिया भट्ट की तरह आप नीले रंग का हाफ स्लीव्स चोली, लहंगा और खूबसूरत सा दुपट्टा ले सकती हैं. इसके साथ कानों में हैवी ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. फेस्टिवल के हिसाब से मेकअप भी लाइट ही रखें.

डिजाइनर क्रॉप टॉप और लहंगा पहनना चाहती है तो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के लुक को कॉपी कर सकती हैं. जिसमें उन्होंने ब्लू कलर का डिजाइनर क्रॉप टॉप के साथ खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना हुआ है और फेस पर नार्मल मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है.

अगर आप ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहनना चाहती हैं तो ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं. प्रियंका ने व्हाइट बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ब्लू कलर की साड़ी पहनी है और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

कृति सेनन का लहंगा, चोली और दुपट्टा को आप कॉपी कर सकती हैं. इसकी चोली के डिजाइन की वजह से आपको लोगों से खूब तारीफें मिलेंगी. इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर चूडियां और कानों की एक्ससरीज पहन कर सबसे सुंदर लगेंगी.

अगर आप इस नवरात्रि में बनारसी साड़ी पहनना चाहती हैं तो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का लुक फॉलो कर सकती हैं. जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी हुई है और बालों से भी जुड़ा लगाया है. इस साड़ी के साथ आप चूड़ियां और हैवी ईयर एक्सेसरीज पहनकर खूबसूरत लगेंगी.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053