सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा को बेटे आकाश अंबानी का वेडिंग कार्ड देने पहुंचे मुकेश-नीता अंबानी, देखें तस्वीरे

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की रस्मे 9 मार्च 2019 से लेकर 11 मार्च तक चलेगी, जिसमें कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। जिस तरह से ईशा अंबानी की शादी में हुई थी। इसके साथ ही बाकी तैयारियां भी की जाएगी।

अपने परिवार के साथ मुकेश अंबानी

एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी इसी साल शादी करने वाले हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बधने वाले हैं। ऐसे में शादी का सबसे पहला कार्ड सिद्धि विनायक मंदिर में बप्पा को दिया गया।

इस दौरान सिद्धि विनायक मंदिर में मुकेश अंबानी के साथ उनके छोटे बेटे अनांत अंबानी भी अपनी मां नीता अंबानी के साथ नजर आएं। बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पूरा अंबानी परिवार वहां पहुंचा था।

अनांत अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के साथ मंदिर के बाहर नजर आएं। दोनों ने एक जैसे ही कपड़े पहने हुए थे। ब्लैक कलर की पैंट और व्हाइट कलर की शर्ट।

हमेशा ही तरह मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने रेड और गोल्डन कलर का कुर्ता पहना हुआ था और साथ ही उसके साथ हल्की ज्वेलरी भी कैरी की हुई थी।

इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया किया। इस दौरान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही थी।

आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता को गोवा में अपने पूरे परिवार की मौजूदगी में प्रपोज किया था। इसके बाद अंबानी परिवार ने दोनों की सगाई सेरेमनी भी रखी थी।

इसके साथ ही ईशा अंबानी सगाई के वक्त भी दोनों कपल एक साथ नजर आएं थे। यहां तक की संगीत सेरेमनी के वक्त आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने एक खूबसूरत परफॉर्मेंस भी दी थी।

यहां हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि श्लोका मेहता हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं। यदि बात उनके स्टाइल की करें तो हर ड्रेस में बेहद ही प्यारी और खूबसूरत नजर आईं हैं।

2018 की एंडिंग अंबानी परिवार के लिए वैसे शानदार रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और आनंद परिमाल की शादी 2018 में धूमधाम से की थी।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।