
आज बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक आने वाली महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry Birthday) का जन्मदिन है। उनका जन्म 13 सितंबर 1973 में दार्जिलिंग में हुआ था।

महिमा चौधरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दो दशक पहले सुभाष घई की फिल्म परदेस से की थी जिसके लिए उन्हें 1997 में बेस्ट फिल्म डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।


दार्जिलिंग में जन्मी महिमा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की थी और 1990 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

मिस इंडिया का ताज सिर सजने के बाद उन्होंने कई टीवी एड्स में काम किया और बाद में जाकर फिल्म की दुनिया में कदम रखा।

वहीं, ऐसा कहा जाता है कि सुभाष घई ने अपने M नाम के लकी चार्म को मानते हुए ही रितु चौधरी को महिमा चौधरी बना दिया था।

दरअसल महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है।

एक्ट्रेस की पहली फिल्म परदेस बड़े पर्दे पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर शाहरुख खान नजर आए थे।

महिमा ने दाग द फायर, धड़कन, दिल क्या करे, और बागबान जैसी कई फिल्मों में काम किया। 2008 में फिल्म गुमनाम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 2006 में फिल्म डार्क चॉकलेट के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया।

महिमा ने बॉबी मुखर्जी से 2006 में शादी की, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए। आज उनकी 8 साल की बेटी है जिसका नाम अरियाना है।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053