
Maha Shivratri 2020 : इस साल महाशिवरात्रि 21 फरवरी 2020 को मनाई जा रही हैं। ऐसा माना जाता हैं इस दिन शिवजी की पूजा और अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शिवजी की असीम कृपा और त्यौहार की ढेरों बधाई आप अपने प्रियजनों को भी जरूर देना चाहते होंगे। यहाँ देखिये महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं वाले मेसेज और तस्वीरें जो आप अपने परिवार और दोस्तों के बीच बांट सकते हैं।शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया; मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया!शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

शिव की महिमा अपरं पार; शिव करते सबका उद्धार; उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे; और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!

शिव की शक्ति से; शिव की भक्ति से; खुशियों की बहार मिले; महादेव की कृपा से; आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले। महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

पी के भांग ज़मा लो रंग; ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग; लेकर नाम शिव भोले का; दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग। आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है; भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है; शिव के द्वार आता है जो भी; सबको फल जरूर मिलता है। शुभ महाशिवरात्रि।

ॐ में ही आस्था ॐ में ही विश्वास ॐ में ही शक्ति ॐ में ही सारा संसार ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआतजय शिव शंकर