
पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार की ज्यादातर देशभक्ति या सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। ''रुस्तम', 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड', के बाद अब खिलाड़ी कुमार फिर से देशभक्ति से भरी फिल्म 'केसरी' में दिखेंगे।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणिती चोपड़ा नजर आएंगी। जो फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर और सॉन्ग लॉन्च हुआ था।

इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर करण जौहर और अक्षय कुमार हैं। फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

ये फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी। इसमें आपको विवेक सैनी, जसप्रीत सिंह और मीर सारवरकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

खबरों की मानें तो पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन करने की मांग के तहत इस फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर का गाना हटा दिया गया। ये गाना को फिल्म के अंदर शामिल भी किया जा चुका था, लेकिन पुलवामा हमले के बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने चुपचाप अपनी फिल्म से वह गाना हटा दिया है।

'केसरी' के अबतक जितने भी गाने रीलीज हुए हैं सभी देशभक्ति भरे हैं। इन गानों को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसके ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

इस फिल्म को लेकर हिंदीरश से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने बताया था, 'केसरी सैनिकों पर आधारित है। इस फिल्म को मैंने भारत के वीर को डेडिकेट किया है। जो हमारे देश के शहीद हैं। ये फिल्म शहीदों पर आधारित हैं। उन्होंने हमारे लिए बलिदान दिया ताकि भारत सुरक्षित रहे।'

अक्षय कुमार आपको जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 9' के फिनाले वीक में स्टंट करते नजर आएंगे। एक लीडिंग डेली सूत्र के मुताबिक शो में स्टंट को रोहित शेट्टी द्वारा डिजाइन किया जाएगा और इसे सीजन के आखिर में अक्षय कुमार द्वारा उस स्टंट को किया जाएगा।

फिल्मों के अलावा अब अक्षय कुमार जल्द ही वेब की दुनिया में कदम रखेंगे। जानकारी के मुताबिक ये अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की आने वाली वेब सीरीज द एंड में नजर आने वाले हैं।
Story Author: जागृति प्रिया

jagriti.priya@hindirush.com +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053