
बीच किनारे काफी ऐसी चींजे पड़ी होती है जिसका आप फोटो निकालने में इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की ये बोट, हैं ना करीना कपूर और तैमूर की परफेक्ट पिक्चर!

भले ही कितनी भी गर्मी हो लेकिन बीच किनारे आप को ठंडा ही महसूस होगा। लेकिन धुप से बचने के लिए आप लॉन्ग ड्रेस जैसे कफ्तान या गाउन पेहेन सकती है।

हॉलीडेज पर जिस ड्रेस में अप्प कम्फर्टेबल महसूस करें, वही पहने।

अपने पसंदीदा कलर की बिकिनी चुने, ताकि आप हॉलीडेज प् सबसे ज्यादा खूबसूरत दिख सके।

बीच पर ज्यादा फिटिंग ड्रेस ना पहने, और हां टोपी या हैट भी अपने जरुर कैरी कीजिये। हैट से आप और भी खूबसूरत दिखेंगी।

बीच किनारे आप अपने बालों को खुले रख सकती है, सिर्फ उसे रुमाल, स्कार्फ़ या फिर हेयरबैंड लगा सकती है ताकि वह आपके चेहरे पर ना आये। और हां अपना गॉगल ले जाना मत भूलना।

करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बेस्ट कपल में से एक है। इस तस्वीर में करीना बेहद खूबसूरत दिख रही है। गुलाबी बिकिनी पर फैंट कलर का ओवरकोट बेहद खूबसूरत लग रहा है।