
करीना कपूर खान की जितनी तारीफ करो उतनी कम है। वे अपने स्टाइल, लुक और ऐटिटूड से ही सबका दिल जीत लेती है। अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के शादी में बला की खूबसूरत दिख रही थी करीना कपूर खान।

ये सिल्वर लेहेंगा करीना ने रैंप वॉक के लिए पहना है। कार्तिक आर्यन के साथ किया था रैंप वॉक।

डांस इंडिया डांस शो में इस सिल्वर लहंगे में ढाया था कहर।

ब्लू पोल्का डॉट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही है करीना कपूर खान।

पिंक नैकलाइन लेहेंगे में बहुत प्यारी लग रही करीना, हैं ना?

एक अवार्ड शो में मनीष मल्होत्रा के लेहेंगे में ढा रही है कहर।

येलो लेहेंगे उसपर हैवी दुपट्टा में करीना बहुत सुन्दर दिख रही है।

इस गोल्डन लेहेंगे में हॉट दिख रही करीना कपूर खान।

करीना कपूर खान ने सिल्वर कलर का गोटे वाला लहंगा पहना है। इसका दुपट्टा भी बेहद खूबसूरत है जिस पर कलमकारी की गई है और उस पर हाथ से बने फ्लोरल मोटिफ हैं।