
बॉलीवुड के यम्मी मम्मी और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक आने वाली करीना कपूर खान अब इन दिनों रेडियो जॉकी के तौर पर दुनिया के कदम रखने जा रही हैं।

करीना कपूर अपना पहला शो रेडियो पर होस्ट करेंगी। जिस रेडियो चैनल पर करीना कपूर अपना शो लेकर आने वाली हैं उस पर उनके अच्छे दोस्त और डायरेक्टर करण जौहर का भी फेमस शो आता है।

करीना कपूर का शो आज कल की महिलाएं क्या चाहती है उस थीम पर आधारित है। यहां तक की इस शो के पहले गेस्ट के साथ शूट भी किया जा चुका है।

करीना कपूर के आने वाले रेडियो शो में बतौर पहले गेस्ट के तौर पर सनी लियोनी आईं हैं। जिन्हें बॉलीवुड में उनके हुसन के जलवे की वजह से जाना जाता है।

अपने करियर के इस खास मौके पर करीना कपूर ने ले मिल और सिल्विया टेकीरसी ( Le Mill and Silvia Tcherassi) द्वारा बनाई गई ड्रेस को पहना था। उन्होंने एक पोल्का डॉट टॉप पहना था जिसमें एक बैलून स्लीव लगी हुई थी। साथ ही एक तरफ कोल्ड शोल्डर था।

करीना कपूर अपने शो के लॉन्चिंग इवेंट में मूबंई पहुंची थी जहां उन्होंने अपने ही सबसे फेमस गाने पर जबरदस्त डांस किया उनके चेहरे पर जो खुशी थी वो सहीं में देखने लायक थी।

इसके साथ ही उनके मिडी स्कर्ट के चारों ओर सफेद और सोना धारीदार स्ट्रीप लगाई गई थी। जोकि उन पर काफी खूबसूरत लग रही थी। उनकी ड्रेस हर बार की तरह इस बार भी काफी स्टाइलिश थी।

इसके साथ एक बार फिर करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ राज मेहता की आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग शुरु कर सकती है। जिसे करण जौहर द्वारा प्राड्यूस किया जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053