
हिना खान की ये तस्वीर साझा करती है कि आपको कभी भी अपने वर्कआउट को नहीं छोड़ना चाहिए। अब चाहे वो लॉकडाउन ही क्यूं न हो। आपको हमेशा अपने आप के लिए इतना समय ज़रुर निकालना चाहिए।

लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में हिना अपने बिल्डिंग एरिया में ही बने गार्डन में वर्कआउट करने जाती थी। फिटनेस को लेकर उनका ये डेडिकेशन काफी इम्प्रेसिव है और हम सभी को हिना से कुछ सीखना चाहिए!

हिना खान अपने घर पर भी बहुत सारे ऐसे वर्कआउट करती है जो ये दर्शाता है कि वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हैं। हिना बिना मिस किये रोजाना अपने घर पे भी वर्कआउट करती हैं और हमें यकीन है कि आप भी ये तस्वीरें देखकर इंस्पायर होंगे!

बिल्डिंग की सीढ़ियों का भी वर्कआउट में इस्तेमाल किया जा सकता अहिया और हिना खान इसका पूरा फायदा उठा रही हैं। इनके एक पोस्ट के अनुसार उन्होंने एक बार 14 मंजिले सीढियों से पार किये थे!

हिना खान अपने जिम वियर को भी फ्लॉन्ट करना नहीं भूलतीं। वर्कआउट से पहले और वर्कआउट के बाद भी वो अपनी कई तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। हिना को लोग ऑनस्क्रीन बहुत मिस कर रहे हैं हालांकि, वेबशोज़ के ज़रिये वो अपने फैन्स को अपनी एक्टिंग का डोज़ देती रहती हैं।

वर्कआउट के बाद हिना के चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है। और ये इस तस्वीर में साफ़ दिखाई दे रहा है। पिंक क्रॉप टॉप के सतह बॉडी फिट लेगिंग्स एक परफेक्ट वर्कआउट आउटफिट है।
Story Author: Shikha Sharma
