
हिना खान ने बिग बॉस को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शो में कंटेस्टेंट द्वारा जो बयान दिए जाते हैं वो उन्हें लोकप्रिय बना देते हैं। हिना खान 2017 बिग बॉस की रनर अप रही थीं। हिना खान शो में सनी लियोन और सलमान खान पर दिए बयान के चलते सुखियों में आ गई थीं।

हिना खान ने अपने कई ऐसे बयान दिए जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि दक्षिण के फिल्म निर्माता ये चाहते हैं कि उनकी फिल्म की अभिनेत्री अपना बजन बढ़ाएं और उभरे हुए फिगर को दिखाएं। हिना ने बताया कि उन्हें दो दक्षिण फिल्मों के ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने बजन बढ़ाने की शर्त पर उन्हें ठुकरा दिया था।

हिना खान ने शिल्पा शिंदे का उनकी अंग्रेजी को लेकर भी मजाक उड़ाया था। जब शिल्पा शिंदे एक बार किसी टास्क को इंग्लिश में पढ़ रही थीं तो बाद में हिना ने उनकी नकल करते हुए उस अंदाज में उसे पढ़ा। इसको लेकर भी हिना की काफी आलोचना हुई थी।

वहीं एक बार हिना ने धनजानी और करण वाही को लेकर कहा था कि वह इस शो में नहीं जेट सकते हैं क्यूंकि यहाँ मेंटली पावर की जरुरत है न कि फिजिक की जिस तरह से हिना खान ने शो में अपने बयां दिए उनके चलते वह काफी सुर्ख़ियों में रहीं।