
रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण (Ramayan) की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 29 अप्रैल 1965 में मुंबई, महाराष्ट्र में ही हुआ था।

1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस दौर में सुपरहिट हुई थी। उसके बाद दीपिका ने भगवान दादा, काला धंदा गोरे लोग, दूरी जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया था।

1987 में उन्हें रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण (Ramayan) की सीता के रोल निभाने को मिला। और सीता ने उन्हें घर घर में पहचान दिला दी। उनकी सीता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

माता सीता का किरदार निभाने के बाद उन्होंने कभी होने जीवन में कभी छोटे कपडे नहीं पहने। उन्होंने माता सीता का मान-सम्मान पूरी ज़िन्दगी संभाला।

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने सोशल मीडया अकाउंट पर कई थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने यह फोटो रामायण के सेट से साझा की है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन बहनों के साथ देखी जा सकती हैं।

रामायण के बाद दीपिका कई फिल्म और टीवी सीरियल का हिस्सा रही है। दीपिका ने एक्टिंग वर्ल्ड में वापस लौटने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- मैं इंतजार कर रही हूं। मुझे अच्छे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ रहे हैं लेकिन अपने दम पर, मैंने किसी को कॉल नहीं किया क्योंकि मैं किसी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती।

दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की है, जी की वह श्रृंगार बिंदी और कॉस्मेटिक के मालिक है