कई बड़े शोज मे काम कर चुकी एकता शर्मा, घर चलाने के लिए कर रही है कॉल सेंटर में काम

एकता शर्मा (Ekta Sharma) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. लेकिन वह लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. क्योंकि उन्हें काफी समय से इंडस्ट्री कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वह अब कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर हैं.

दरअसल, ETimes के साथ बातचीत करते हुए एकता ने बताया कि उन्होंने बीते कुछ समय में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. खासकर कोरोना के बाद. महामारी के बाद से ही उनके बुरे दौर की शुरुआत हुई और फिर घर चलाने के लिए उन्हें कॉल सेंटर में नौकरी करनी पड़ी.

एकता इन दिनों मुंबई में एक किराए के मकान में रह रही हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो गई थी. उन्हें एक्टिंग के ऑफर्स भी नहीं मिलने बंद हो गए थे.

मैंने बहुत स्ट्रगल किया, घर में बैठे-बैठे इंतजार करती थी कि मुझे कोई अच्छा मौका मिल जाए. किसी प्रोजेक्ट में एक रोल मिल जाए.

मुझे अपने काम से बहुत प्यार है और मैं चाहती हूं कि एक्टिंग जगत में वापसी करूं. लेकिन, लगातार लुक टेस्ट और ऑडिशन देने के बाद भी कोई काम नहीं मिला.

उम्मीद है, जल्द कोई काम मिलेगा. लेकिन, मैं इंडस्ट्री के लोगों से नाराज हूं, जिन्होंने ना तो मेरी मदद की और ना ही काम दिया.’

बता दें एकता शर्मा (Ekta Sharma) ने ‘कुसुम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘विषकन्या’ और ‘सोलह श्रंगार’ जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया है

एकता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों अपनी 8 साल की बेटी की कस्टडी की लड़ाई लड़ रही हैं. मुश्किल दौर में एकता पूरी कोशिश में जुटी हैं वह एक्टिंग जगत में वापसी कर सकें और चीजों में सुधार हो. रिपोर्ट्स के अनुसार

एकता ने 2009 में अनिल डोडे नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी और 2014 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ था.

वह अभी काफी संघर्ष भरे दिनों से झुंज रही हैं. और लगतार अपने करियर को आगे बढाने की कोशिश कर रही हैं.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं