
गुरुवार के दिन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने पोते करण देओल (Karan Deol) की फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas Movie Trailer) का ट्रेलर रिलीज किया है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सहर बांबा ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थीं और करण देओल ब्लू कलर की जैकेट और जींस में काफी हैंडसम लग रहे थे।

इस फिल्म में करण देओल के साथ सहर बांबा नजर आएंगी। सहर और करण दोनों ही इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

पल पल दिल के पास के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दादा और पोते के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दादा और पोते हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए।

ट्रेलर के दौरान करण देओल अपने दादा धर्मेंद्र से आर्शीवाद लेते हुए भी दिखाई दिए।

करण देओल और सहर बांबा की फिल्म पल पल दिल के पास एक्टर सनी देओल ने डायरेक्ट की है।

इस मौके पर एक्टर धर्मेंद्र काफी कोट पेंट पहने हुए काफी अच्छे लग रहे थे।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो उसमें एक बेहद ही क्यूट और रोमांटिक स्टोरी को दर्शाया गया है।

करण देओल और सहर बांबा की यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Story Author: दीपाक्षी शर्मा

deepakshi.sharma@hindirush.com +91 8860699407
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053