
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक है। उनकी हर हरकतें लोगों को ध्यान खींचती है। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया है; आउट बता दें फिल्म के सेट पर ही दोनों को एक दुसरे से प्यार हुआ था। संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला की फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दुसरे के करीब आये और फिर शादी करने का फैसला किया। फैंस ने दोनों का नाम दीपवीर रखा है। दोनों पब्लिक में कभी भी PDA करना नहीं भूलते। दोनों ने ऐसे छह बार PDA किये है जो आपको यक़ीनन पसंद आया हो।

पिछले साल एक अवार्ड शो में रणवीर सिंह और दीपिका ने स्टेज पर साथ फेरे लिए थे। बता दें, एक अवार्ड शो में कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल के कहने पर दोनों से सबसे सामने साथ फेरे लेकर दुबारा शादी की थी।

इस साल रणवीर को गली बॉय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। अवार्ड पाकर रणवीर कुछ ज्यादा इमोशनल हो गए और कहा, पिछले साल मेरी शादी हुई थी, पिछले साल मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इस साल भी मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है, इसका मतलब मेरे घर सच में लक्मी आई है। आय लव यू, आय मिस यू, काश तुम यहां होती। मैं तुरंत यहां से तुम्हारे पास आ रहा हूं। मैं प्लेन पकड़कर तुम्हारे पास आ रहा हूं।

छापक के प्रीमियर के वक़्त दीपिका ने रणवीर को सबके सामने गाल पर किस किया था।

मीडिया के सामने रणवीर सिंह दीपिका पर प्यार बरसते हुए। उन्हें खूब पता है सुर्खियों में कैसे आना है।

रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पर प्यार जताने का एक भी मौका छोड़ते नहीं है। 2018 में एक अवार्ड शो में उन्हें पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर परफॉरमेंस का अवार्ड मिला था। उन्होंने स्पीच के दौरान कहा था, "फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली, लेकिन असल ज़िन्दगी में मुझे मेरी रानी मिल गई है।"

हाल ही में दीपिका ने रणवीर के सिर पर हस्बैंड का टैग चिपका कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पर रणवीर ने कमेंट किया था कि हम्म्म। मेरी कोंडो की बच्ची… देख लूंगा तुझे…। वहीँ फ्रीज में दीपिका नौतेला जिसपर लिखा था, 'खिलजी'।