लता मंगेशकर-श्रद्धा कपूर के बीच है दादी-पोती का रिश्ता, यहां जानिए बॉलीवुड के कई अनजान रिश्तों के बारे में

बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ सेलेब्स ऐसी भी है जिनके बारे में बहुत कम लोगों का पता है कि वह आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी शामिल है। चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटियों के बारे में।

बॉलीवुड (Bollywood) में आपको एक ही परिवार के कई सारे लोग एक साथ काम करते हुए नजर आ जाएंगे। सबसे बड़ा उदाहरण के तौर पर आप कपूर फैमिली (Kapoor Family) को ही देख सकते हैं। उनकी हर पीड़ी ने बॉलीवुड में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिनके बारे में बहुत कम लोगों का पता है कि वह आपस में रिश्तेदार हैं। चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटियों के बारे में। क्या आपको पता है कि अली जफर (Ali Zafar) और आमिर खान आपस में जाजी- साले हैं। जी हां अली जफर की वाइफ आयशा फाजिल आमिर खान (Aamir Khan) की दूर की कजन लगती है।

मुमताज और फरदीन खान के बीच सास और दमाद का रिश्ता है। मुमताज फरदीन खान की सास लगती हैं। एक्टर ने मुमताज की बेटी से शादी की थी।

अजय देवगन और मोहनीश बहल भी आपस में रिश्तेदार है। दोनों कलाकार के बीच जीजा साले का रिश्ता है। अजय देवगन की पत्नी और एक्टर काजोल मोहनीश बहल की कजन है।

सिंगर लता मंगेशकर और एक्टर श्रद्धा कपूर के बीच दादी पोती का रिश्ता है। लता मंगेश्कर श्रद्धा कपूर की रिश्ते में दादी (दूर की) लगती हैं।

अयूब खान एक्टर दिलीप कुमार के भतीजे लगते हैं। दिलीप कुमार और आयुब खान के पिता आपस में भाई थे।

गुरुदत्त और अमृता राव भी आपस में रिश्ते हैं। गुरुदत्त एक्ट्रेस अमृता राव के रिश्ते में दादा है। अमृता राव के दादी जी और गुरु दत्त दोनों आपस में कजन थे।

तब्बू और फराह नाज आपस में बहने हैं।

इमरान हाशमी और आलिया भट्ट भी कजन है। इमरान हाशिमी महेश भट्ट की कजन बहन के बेटे हैं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।