
Deepika Padukone ने कैंसिल किआ फ्रांस ट्रिप: दीपिका को 3 मार्च को पेरिस में हो रहे फैशन वीक में इनवाइट किया गया था। इस इवेंट को लग्जरी फैशन हाउस लूई वीटॉन आयोजित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण को पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए फ्रांस जाना था। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी फ्रांस में भी प्रवेश कर चुकी है। जिसकी वजह से उन्होंने अपने फ्रांस ट्रिप को कैंसिल कर दिया है।

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का डांस विडिओ हुआ वायरल: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) के निर्देशन बानी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। ब्रह्मास्त्र की फिलहाल शूटिंग चल रही हैं और सेट से काफी सारे फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में रणबीर और आलिया पर फिल्माया गाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में दोनों स्टार थिरकते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले आलिया भट्ट अकेले नाचती हैं उसके बाद रणबीर कपूर उन्हें ज्वाइन करते है।

Arjun Kapoor ने शेयर किया फिल्म संदीप और पिंकी फरार का पोस्टर: एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार इसी महीने 20 तारीख को रिलीज होने जा रही है। दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पोस्टर काफी इंट्रैस्टिंग है क्योंकि फैंस के लिए छिपा है इसमें एक सरप्राइज। पोस्टर में दिख रहा है कि पिंकी का किरदार अर्जुन कपूर निभा रहे हैं तो वहीं संदीप के रोल में परिणीति दिखेंगी। अब ये नाम की अदला बदली किसी स्ट्रैटिजी के तहत किया गया है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। खुद अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार का पोस्टर रिलीज किया है। अर्जुन ने दोनों अपने और परिणीति के किरदार को दर्शकों से रूबरू करवाया है. उन्होंने परिणीति को अपना पार्टनर इन क्राइंम बताया है।

Sara Ali Khan ने की गंगा आरती: सारा अली खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंच गईं। बनारस पहुंचने के साथ ही उन्होंने शाम को गंगा आरती देखी। इसके साथ ही गंगा में नौका विहार(बोटिंग) भी किया। उन्होंने गंगा आरती और नौका विहार की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही हैंसारा अली खान अतरंगी रे की शूटिंग के लिए सोमवार को काशी पहुंची हैं, उनके साथ साउथ के सुपरस्टार धनुष भी थे। एक मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ खास दृश्यों को शूट करने के लिए फिल्म की यूनिट पहले से ही वाराणसी पहुंच चुकी है।

Karan Johar ने शेयर की Shahrukh Khan की एक पुरानी तस्वीर: फिल्म मेकर करण जौहर ने शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। ये तस्वीर एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में शाहरुख डांस कर रहे हैं। उनका डांस करने का अपना ही अंदाज है जो इस फोटो में भी दिख रहा है। यही फोटो शेयर करते हुए करण लिखते हैं, 'संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी। ये देखिए कैसे सुपरस्टार डांस कर रहे हैं। फोटो में बैकग्राउंड डांसर को मत भूलिए जो ऑउट ऑफ सिंक डांस कर रहा है' .