
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी खूबसूरत आँखें, स्माइल और अदाओं के सभी दीवाने हैं। ऐश्वर्या बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत दिखती है। वह अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखती है। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि "अपनी त्वचा को अपने सबसे अच्छे दोस्त की तरह रखे, जितना ख्याल हम अपने दस्त की रखते है ठीक वैसे ही अपने त्वचा की भी रखे। आप जैसे है वैसे ही खुश रहे और खुश रहना बहुत ज़रूरी है! ऐश्वर्या की सुन्दर दिखना टिप्स के कुछ सीक्रेट टिप्स जानना हो तो नीचे पढ़े!

ऐश्वर्या खुद को जितना संभव हो उतना हाइड्रेटेड रखती है।

ऐश्वर्या ज्यादातर अपने खाने पर ख़ास ख्याल रखती है। वह हमेषा सही और हैल्थी खाना खाने कि कोशिश करती है।

ज्यादातर घरेलू उपचार को अपनाती है। वह घर में ही बेसन, दूध, दही और हल्दी का उबटन बनाती है। वह ज़्यादातर केमिकल प्रोडक्ट से दूर रहती है।

ऐश्वर्या ज्यादा ज्यादा तनाव से दूर रहने कि पूरी कोशिश करती है।

अभिनेत्री अरोमेथेरपी इस्तेमाल करती है। वह अपनी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए सुगंधित तेलों का उपयोग करती है। वही उसे तनाव से कम करने में भी मदद करता है।