
अगर आप साड़ी की शौक़ीन हैं तो जैकलिन फर्नांडीज़ का लुक कॉपी कर सकती हैं. यह ग्रीन कलर की साड़ी कॉकटेल साड़ी का लुक देती हैं. इसका ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने खुले बालों के साथ सिंपल मेकअप किया हैं.

आप अगर सूट पहनना पसंद करती हैं तो परिणीति चोपड़ा का स्टाइल कॉपी कर सकती हैं. जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का फेस्टिव वियर डिज़ाइनर इंडियन गाउन के साथ मैरून लेस बॉर्डर जॉर्जेट दुपट्टा कंबाइन किया हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और नर्मल मेकअप किया हैं.

बनारसी साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन पहनना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का स्टाइल देख सकती हैं. जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीब्स का बेहद प्यारा ब्लाउज पहना हुआ हैं और बालों का स्टाइल भी बेहद प्यारा हैं. साथ ही उनके हैवी नेकलेस और इयररिंग ने लुक को शानदार बना दिया हैं.


लहंगा पहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस अवनीत कौरी के ड्रेस से आपको इंस्पेरशन मिल सकती हैं. अवनीत ऑर्गेना ग्रीन फ्लोरल लहंगे पहने नज़र आ रही हैं, बिना स्लीब्स वाले उनके ब्लाउज में मिरर वर्क किया गया है. इसी के साथ लहंगे को एक मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया हैं. अपने लुक को पूरा करते हुए अवनीत ने बालों में जुड़ा किया हैं. और कानों ने हैवी खूबसूरत सी इयररिंग पहनी हैं.

अनारकली सूट के लिए केजीएफ-2 एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी का लुक देख सकती हैं. जिसमें उन्होंने खूबसूरत सा ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना हैं और मैचिंग का दुप्पटा लिया हुआ हैं. इसके अलावा लुक को कम्प्लीट करते हुए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हैं और बिंदी के साथ कानों में ग्रीन कलर की इयररिंग पहनी हुई हैं.


प्रिंटेड ग्रीन साड़ी लुक के लिए अनुष्का शर्मा से इंस्पेरशन ले सकती हैं. जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी हैं और बिना स्लीव्स के ग्रीन कलर का ही ब्लाउज पहना हैं और लुक को कम्प्लीट करते हुए बालों में जुड़ा लगाया हैं, कानों में बेहद खूबसूरत हैवी इयररिंग वियर की हैं. इसी के साथ सबसे खूबसूरत माथे की बिंदी लग रही हैं.

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का साड़ी लुक भी शानदार हैं. जिसमें उनकी ग्रीन कलर की साड़ी में शानदार बॉर्डर का काम बेहद प्यारा हैं. इस साड़ी के साथ काजल ने येलो कलर में फुल स्लीब्स ब्लाउज वियर किया हैं. साथ ही बालों में जुड़ा लगाए दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा उनके गले का नेकलेस और हाथ में कड़ा काफी अट्रैक्ट कटा हैं.

कैटरीना कैफ का लुक भी फॉलो कर सकती हैं. सिंपल फूल स्लीव्स के साथ कैटरीना ने बालों को खुला छोड़ा हैं और सिंपल सा मेकअप किया हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053