
अविका गौर (Avika Gor) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने फेमस सीरियल 'बालिका वधु' की 'छोटी आनंदी' के किरदार से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई हैं.

यही नहीं, एक्ट्रेस (Avika Gor) ने साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाया है और बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं. बेहद कम उमर से ही उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.

हालांकि, एक्ट्रेस भले ही अपने सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी का सबसे बुरा फेज था. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

दरअसल, एक् इंटरव्यू से बातचीत के दौरान अविका गौर (Avika Gor) ने अपनी जिंदगी के सबसे लो पॉइंट के बारे में खुलकर बात की है. वह अपने लो पॉइंट को याद कर घंटो रोया करती थीं.

उन्होंने बताया कि, एक वक्त था, जब वह सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर नहीं, बल्कि पर्सनली भी बुरे फेज से गुजर रही थीं.

एक्ट्रेस (Avika Gor) ने कहा- मैं सही प्रोजेक्ट को लेकर परेशान नहीं थी, बल्कि मैं इस बात से नाराज थी कि जिस काम के लिए मैं मेहनत कर रही हूं वो दिख नहीं रहा है. मैं जब उस चीज पर ध्यान देती थी तो मुझे लो फील होता था. जिस तरह मैं खुद को देखती थी

मुझे ऐसे ख्याल आते थे ‘जो मुझे मिल रहा है मैं इसके लायक नहीं हूं.’ मैं अच्छा काम कर रही थी, लेकिन मुझे ऐसा महसूस नहीं हो रहा था. मैं अपने लिए और अच्छा करना चाहती थी.

अविका गौर (Avika Gor) ने बताया कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में आई प्रॉब्लम्स को कैसे दूर किया. उन्होंने कहा, “मैंने इस दूर किया. जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि, जब मैं इसे दूर कर सकती हूं तो मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी कर सकती हूं.

जब मैं (Avika Gor) अपने सबसे बुरे फेज पर थी तो मैं अपने आपको रोने और रूठने के लिए फिक्स टाइम देती थी. जब समय खत्म हो जाता था तो मैं खुद को मनाती थी कि मुझे इस बारे में नहीं सोचना है.

इस तरह मैंने (Avika Gor) धीरे-धीरे प्रॉब्लम्स से दूरी बना ली. मुझे लगता है कि, जितना आप इस बारे में सोचते हो उतना निगेटिव बनते जाते हो. इसलिए पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देना बेहतर है.”
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053