
करीना कपूर और करिश्मा कपूर का कज़िन भाई अरमान जैन ने अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को मुंबई में शादी कर ली है। कल यानी 4 फरवरी को अरमान और अनीसा का रिसेप्शन हुआ था। इस अवसर पर शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतरिया, अनन्या पांडे, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड सितारें दोनों कपल को आशीर्वाद देने के लिए आये थे।

करीना कपूर ने सिल्वर कलर लेहेंगे में ढाया कहर। अरमान जैन की वेडिंग रिसेप्शन में दिखी बेहद हॉट।

करिश्मा कपूर ने शादी में शादी पहना था और अब अरमान जैन की रिसपेशन में ड्रेस में सुन्दर दिख रही रही।

शाहरुख और गौरी साथ में दिया पोज़। इंडियन अटायर में दिखे बेहद खूबसूरत।

अर्जुन कपूर और मलाइका ने दिया कपल गोल। दोनों ने साथ में खिचवाई फोटो।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फुल ब्लैक शेरवानी में लग रहे हैं हॉट।

आलिया भट्ट गुलाबी लेहेंगे में लग रही है बेहद सुन्दर।

कियारा अडवाणी इंडियन ट्रेडिशन लुक काफी सुन्दर दिख रही थी।

तारा सुतरिया ने तस्वीर से आपकी नज़र ही नहीं हटा पाओगे। तारा लग रही है बेहद सुन्दर।

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने एक साथ दिया पोज़।

सोनम कपूर लग रही है बेहद खूबसूरत।

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा संग आये अरमान के रिसेप्शन में। दोनों ने दिया कपल गोल।

रानी मुख़र्जी ने शादी में लग रही बहुत सुन्दर और उनकी स्माइल का तो जवाब ही नहीं।

अनन्या पांडे, चंकी पांडे और भावना पांडे अरमान की शादी में हुए थे शरीख।

अनन्या पांडे गोल्डन लेहेंगा में लग रही है बेहद खूबसूरत।

रेखा हमेशा अपनी कांजीवरम साड़ियों,ट्रैडीशनल ज्वैलरी, बोल्ड लिप शेड्स और बन से छाई रहती है। इस इवेंट में भी उन्हीने गोल्डन लुक में ढाया कहर।