
हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं है। ये दोनों कान्स 2019 (Cannes 2019) में शिरकत करने के लिए फ्रेंच रिवेरा निकल चुकी हैं। जहां सोनम कपूर अपनी बहन रिहा कपूर के साथ नजर आईं वहीं, ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखीं।

एयरपोर्ट पर सोनम कपूर का काफी कैजुअल और स्टाइलिश लुक दिखा। वो यहां नजर आईं एंकल लेंथ ब्लू पैंट में। इसे उन्होंने लॉन्ग कोट से पेयर किया। वहीं, बात करें हेयरस्टाल की तो सोनम ने इसे खुला रखा।

अपने इस लुक को सोनम कपूर ने ग्रे हैंडबैग और सनग्लासेज से पेयर कर काफी स्टाइलिश टच दिया। वहीं, उनकी बहन रिहा कपूर ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज और लॉन्ग कोट में नजर आईं। उन्होंने भी अपनी बहन की तरह बालों को खुला रखा।

बात करें ऐश्वर्या राय के लुक की, तो ये दीवा नजर आईं ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में जिसे उन्होंने व्हाइट, ब्लैक और नियॉन कलर कॉम्बिनेशन वाले लॉन्ग जैकेट से पेयर किया। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक बैग और शूज से पूरा किया।

आराध्या बच्चन का बेहद क्यूट अंदाज देखने मिला। वो नजर आईं पीच पिंक टॉप और ब्लू डेनिम में। अपने इस लुक को उन्होंने हेयरबैंड के साथ पेयर कर और भी क्यूट टच दिया।

सोनम कपूर साल 2011 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चली थी। अपने पहले लुक से ही एक्ट्रेस ने काफी तारीफें बटोरीं थी।

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (Aishwarya Rai Cannes Film Festival) में डेब्यू किया था।

रिहा कपूर ने सिर्फ सोनम कपूर की बहन हैं, बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट भी हैं। ऐसी कयासें लगाई जा रही हैं कि कान्स 2019(Cannes 2019) में सोनम को रिहा ही स्टाइल करेंगी।

आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही सोमन कपूर और आनंद आहूजा ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर कपल का काफी प्यारा अंदाज देखने मिला था।

चाहे फिल्में हो या इवेंट या रेड कार्पेट लुक सोनम कपूर अपने स्टाइल से हमेशा तारीफें पाती हैं। ऐसे में इस रेड कार्पेट पर उनके लुक को देखने के लिए हर कोई यकीनन काफी एक्साइटेड होगा।
Story Author: जागृति प्रिया

jagriti.priya@hindirush.com +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053