
बॉलिवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या ने NGO के बच्चों के साथ समय बिताया और उनके साथ बातचीत की। इस दौरान ऐश्वर्या की मां भी उनके साथ इस इंवेट में नजर आई।

इवेंट में आराध्या व्हाइट टी-शर्ट और जींस में दिखीं। ऐश्वर्या अपने सोशल मीडिया में अक्सर आराध्या की तस्वीर शेयर करती रहती हैं।

कैमरे को पोज देती हुईं ऐश्वर्या, उनकी बेटी आराध्या। ऐश्वर्या अक्सर हर इंवेट में अपनी मां और बेटी के साथ नजर आती हैं।

नानी के साथ समय बितातीं आराध्या। इस दौरान बड़ी ही प्यारी लग रही हैं। आराध्या की उनकी नानी के साथ इस तस्वीर में आपस में बॉन्डिंग देखी जा सकती है।

ऐश्वर्या राय ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने एनजीओ स्माइल में एक नई अनाउंसमेंट की है। ऐश्वर्या ने इस एनजीओ के तत्वाधान में एक कैंपेन रखी है।

हम स्माइल ट्रेन और इसके मेडिकल फैक्ट्स के बारे में लोगों से साझा करेंगे। कुछ लोगों को तो ये भी नहीं पता की इसकी सर्जरी हो सकती है तो उसके बारे में लोगों को जागरुक भी करेंगे।'

इंवेट के दौरान आराथ्या अपनी नानी के साथ कुछ तरह से टाइम बिताती हुईं नजर आईं। इस तस्वीर में आराध्या बहुत प्यारी लग रही हैं।

ऐश्वर्या अभी हाल में लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स (Lux Golden Rose Awards) में नजर आईं थी।जहां उन्होंने अपने आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया। उनकी खूबसूरत का हर कोई वहां दिवाना हो गया।
Story Author: कविता सिंह

kavita.singh@hindirush.com +91 8871904094
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053