
लक्स गोल्डन रोज अवार्ड (Lux Golden Rose Awards) का तीसरा संस्करण में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आई।

इस मौके पर रेखा की मौजूदगी खास रहीं। इस दौरान वो हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थी। इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी।

लक्स गोल्डन रोज अवार्ड (Lux Golden Rose Awards) में सदाबहार खूबसूरत रेखा को Legendary Beauty अवॉर्ड से नवाजा गया।

अवार्ड फंक्शन के दौरान माधुरू दीक्षित अपने अनोखे अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था। माधुरी ने कहा, ‘जब मुझे इसके लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश हुई।

यह देखते हुए कि यह पुरस्कार ‘ही फॉर शी’ अभियान के समर्थन में है, मुझे लगता है कि यह वक्त महिलाओं के लिए, विशेषकर बॉलीवुड कलाकारों के लिए है कि वे एक-दूसरे के साथ एकजुटता से खड़ें हों।

लक्स लेजेंड वास्तव में आईकॉनिक व प्रेरणादायक है और मेरी प्रस्तुति उनके कार्यक्रम को यादगार बनाने में मदद करेगी।’ बताते चलें कि माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडीज को charismatic beauty का अवॉर्ड मिला।

वहीं बीते दौर की अभिनेत्री जीनत अमान भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने ब्लू कलर का आउटफिट पहना था।
Story Author: कविता सिंह

kavita.singh@hindirush.com +91 8871904094
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053