
आमिर खान ने अपनी फ़िल्म 'दंगल' में महावीर फोगाट का किरदार निभाने एक लिए बॉडी में कई ट्रांसफॉर्मेशन लाए थे, इस फ़िल्म के दौरान उन्होंने अपना वज़न 100 किलो तक कर लिया था और इसके बाद वज़न घटाया भी और एक परफेक्ट बॉडी भी फ्लॉन्ट की।

फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान एक मशहूर गायक का किरदार निभा रहे थे जो काफी फंकी हैं। इसके लिए भी आमिर ने अपने बालों को रंगने से एलेकर अपने वज़न पर ख़ासा काम किया था।बॉडी लैंग्वेज और बोली पर तो आमिर काम करते ही हैं मगर, उनके लुक्स लोगों को बहुत इम्प्रेस करते हैं।

तलाश फ़िल्म में आमिर खान ने एक पुलिस का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में जब वो वर्दी पहन कर आए तो सबको चौंका दिया! आमिर खान की मूछों की स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आई थी और ये काफी फेमस भी हो गई थी। अपने एंग्री मैन वाले लुक इमं आमिर बहुत ही हैंडसम भी लग रहे थे।

फ़िल्म PK को कोई कैसे भूल सकता है। फ़िल्म के पोस्टर से लेकर फ़िल्म की कहानी भी लम्बे समय तक चर्चाओं में बनी हुई थी और हां, आमिर खान का लुक भी। इस फ़िल्म के लिए आमिर खान ने सिक्स पैक एब्स बनाए और काफी वज़न घटाया! अपने चेहरे के एक्सप्रेशंस पर भी उन्होंने खासा मेहनत की थी।

फ़िल्म मंगल पांडे के लिए अमीर ने अपने बाल बढ़ाए, मूछों का स्टाइल भी बदला और हर लुक की तरह आमिर का ये लुक भी फेमस हो गया। आमिर को मंगल पांडे के इस किरदार में लोगों ने और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा!

गजनी में आमिर के लुक ने सबको चौंका दिया था, उनके सर पर बना हुआ निशाँ भी इतना फेमस हो गया कि लोगों ने इसे स्टाइल बना लिया और ईसिस तरह की हेयरस्टाइल भी बनाने लगें। इसके अलावा वेल बिल्ड बॉडी ने लोगों को एक बार फिर आमिर का फैन बना दिया।

लगान फ़िल्म में आमिर खान के परफॉरमेंस को लोगों ने ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा, इस फ़िल्म में उन्होंने अपने उम्र से बेहद कम उम्र के लड़के का किरदार निभाया था, ऐसा ही उन्होंने फ़िल्म 3 इडियट्स के लिए भी किया था।

फ़िल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया मगर, फ़िल्म में आमिर खान के किरदार और उनके लुक को खूब तारीफ़ें मिलीं, करली बाल, चश्मा और मूछें लगाए आमिर बिलकुल अलग ही लग रहे थे।

अब जल्द ही आमिर खान फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान के साथ नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में आमिर एक पंजाबी सरदार की भूमिका निभा रहे अहिं और जैसे ही उनका ये लुक सामने आया, यह थोड़े ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और अब हर कोई आमिर को इस सरदार लुक में देखने एक लिए उत्सुक हैं।