Yash Chopra Birth Anniversary: यश चोपड़ा की फिल्मों से इन एक्ट्रेस को मिला स्टारडम, ताउम्र रहेंगी शुक्रगुजार

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) अगर हमारे बीच होते, तो वह आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे होते। यश चोपड़ा की फिल्मों से इन अभिनेत्रियों को मिला था स्टारडम। आज भी करती हैं शुक्रिया।

  |     |     |     |   Published 
Yash Chopra Birth Anniversary: यश चोपड़ा की फिल्मों से इन एक्ट्रेस को मिला स्टारडम, ताउम्र रहेंगी शुक्रगुजार
यश चोपड़ा। (फोटो- ट्विटर)

वैसे तो रुपहले पर्दे पर रोमांटिक कहानियों को पेश करने वाले तमाम फिल्मकार रहे हैं, लेकिन यश चोपड़ा की आंखों से इन प्रेम कहानियों को बड़े पर्दे पर कुछ इस अंदाज में पेश किया गया, जिनका आज भी कोई तोड़ नहीं है। यश चोपड़ा (Yash Chopra Birth Anniversary) आज अगर हमारे बीच होते, तो वो आज अपना 87वां जन्मदिन मना रहे होते। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी फिल्मों से मशहूर हुईं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जो आज भी उनका शुक्रगुजार करती हैं…

1- रेखा

यश चोपड़ा जिन अभिनेत्रियों को अपनी फिल्मों में कास्ट करते थे, वह उन्हें बहुत कुछ सिखाते भी थे। ‘कभी-कभी’, ‘सिलसिला’ और भी कई फिल्मों में यश चोपड़ा के साथ काम कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री रेखा (Rekha) ताउम्र उनकी एहसानमंद रहेंगी। रेखा उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जिन्होंने यश चोपड़ा की कल्पनाओं को रुपहले पर्दे पर हूबहू उतारा था। रेखा कई मौकों पर फिल्ममेकर को धन्यवाद देती नजर आ जाती हैं।

2- जया बच्चन

रेखा ही नहीं बल्कि जया बच्चन भी यश चोपड़ा की फेवरिट एक्ट्रेस की फेहरिस्त में शुमार थीं। जया बच्चन (Jaya Bachchan) उनकी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

3- माधुरी दीक्षित

यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म दिल तो पागल है में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को कास्ट किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। आज भी लोगों पर इस फिल्म का जादू चलता है। इस फिल्म के बाद माधुरी को यश चोपड़ा की हिरोइन कहकर बुलाया जाने लगा था।

4- श्रीदेवी

दिवंगत मशहूर अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) ने भी यश चोपड़ा को हमेशा अपना गुरु माना था। यश चोपड़ा ने श्रीदेवी के साथ चांदनी और लम्हें फिल्म बनाई थी। दोनों ही फिल्मों ने छप्परफाड़ बिजनेस किया था।

5- रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने यश चोपड़ा के साथ कई फिल्में की हैं। एक तरह से कहा जाए तो यशराज प्रोडक्शन ने ही रानी के करियर को पंख दिए थे। रानी ने ‘यशराज फिल्म्स’ के साथ ‘वीर जारा’, ‘साथिया’, ‘बंटी और बबली’, ‘मर्दानी’, ‘हिचकी’ सहित कई फिल्में की हैं।

6- काजोल

यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में काजोल (Kajol) को कई यादगार रोल दिए थे। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म की सिमरन आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है और हमेशा रहेगी। यह फिल्म यश चोपड़ा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है।

7- कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने यश चोपड़ा के साथ जब तक है जान फिल्म की थी। यह उनके निर्देशन वाली आखिरी फिल्म थी। कैटरीना कैफ ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले कई फिल्में कर चुकी हैं।

8- अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने करियर की शुरूआत ही ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले की थी। यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान में अनुष्का भी अहम किरदार में थीं। वह अक्सर अपने करियर के बारे में पूछे गए सवालों में यश चोपड़ा का जिक्र करती नजर आती हैं।

फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट लुक आउट, पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव के किरदार में दिखी रानी मुखर्जी

यश चोपड़ा के साथ बातचीत करते शाहरुख खान, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply