बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) और बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आए उमर रियाज़ (Umar Riaz) ने अपने फैंस को ईद (Eid) के मौके पर एक खास तोहफा दिया है। ज़रीन और उमर का नया गाना ‘ईद हो जाएगी’ (Eid Ho Jayegi) रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में दोनों की केमस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।
ज़रीन खान और उमर रियाज़ अपने इस नए गाने को जमकर प्रमोट कर रहे है। प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए दोनों ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और साथ ही अपने फैंस से अपने गाने के लिए रिएक्शन भी मांगे। इस दौरान हुई बातचीत में उमर में बताया कि शूटिंग के समय कई बार ज़रीन उन्हें ऑकवर्ड कर देती थीं।
ज़रीन और उमर के इस नए गाने ‘ईद हो जाएगी’ (Eid Ho Jayegi) को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने को अब तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज हैं। गाने में ज़रीन और उमर की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।
गाने को ईद के त्योहार से पहले रिलीज किया गया और गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस गाने को मशहूर सिंगर जावेद अली (Javed Ali) और राघव सच्चर (Raghav Sacchar) ने गाया है। वीडियो में उमर रियाज (Umar Riaz) और जरीन खान के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री को दिखाया गया है।
बॉलीवुड और टीवी की ने खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें: