बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अभी तक अपना फ़िल्मी डेब्यू नहीं किया है इसके बाद भी वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इस बार सुहाना खान अपनी एक इंस्टा पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। सुहाना खान ने अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें अपने पर्सनल इंस्टाग्राम (Suhana Khan Instagram) अकाउंट से डिलीट कर दी हैं।
सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। काफी कम समय में ही सुहाना खान की अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई है। सुहाना खान जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वे देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। हाल में सुहाना ने न्यू यॉर्क के एक रेस्तरां से अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह डीप नेक की ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों में सुहाना के गले की चेन में एक ‘ऊं’ का पेंडेंट नजर आ रहा है जिसकी तरफ सभी का ध्यान गया था।
सुहाना ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स के कॉमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है। सुहाना के तस्वीरें डिलीट करने को लेकर कहा जा रहा है कि सुहाना शायद ऐसा ट्रोलिंग की वजह से किया हो। बता दें कि पिछले साल भी सुहाना ने सोशल मीडिया मेसेजेस के कई स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था कि किस तरह लोग उनके रंग-रूप को लेकर कॉमेंट्स करते हैं।
बता दें सुहाना खान न्यू यॉर्क में ऐक्टिंग और फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।
तारा सुतारिया के बोल्ड अंदाज ने उड़ाए सबके होश! जमकर वायरल हो रही हैं फोटोज