Soha and Kunal Wedding Video: सोहा और कुणाल ने शेयर किया मेहंदी से शादी तक का सफर अपने पांचवी सालगिरह पर

Soha and Kunal Wedding Video: एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का आज पांचवां वेडिंग एनिवर्सरी है। पांच साल पहले (25 जनवरी) को आज ही के दिन दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे। इस खास दिन पर सोहा और कुणाल ने मेहँदी से शादी के दिन सफर एक वीडियो में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

Soha and Kunal Wedding Video: एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का आज पांचवां वेडिंग एनिवर्सरी है। पांच साल पहले (25 जनवरी) को आज ही के दिन दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे। इस खास दिन पर सोहा और कुणाल ने मेहँदी से शादी के दिन सफर एक वीडियो में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कुणाल ने शेयर किया वीडियो में शर्मीला टैगोर, सैफ अली खान, करीना कपूर और भी सेलिब्रिटीज नाचते नज़र आ रहे हैं। कुणाल कैप्शन में सारा के लिए बहुत ही प्यारा सा मेसेज किया हैं। वह लिखते है- मेरी दोस्त, पत्नी और मुझे पिता बनाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया…।

सोहा ने भी वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “Happy anniversary.”

सोहा और कुणाल की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। कुछ ख़ास लोग और परिवार के लोग ही इस शादी में शामिल थे। 2009 में ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर कुणाल ने सोहा को पेरिस में प्रोपोज़ किया था। श और कुणाल की एक खूबसूरत बेटी इनाया है। उसका जन्म सितम्बर 2017 में हुआ था।

देखें हिंदीरश की ताजा वीडियो