Blackbuck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट नहीं पहुंचे दबंग सलमान खान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) में शुक्रवार को सलमान खान (Salman Khan) जोधपुर की अदालत में हाजिर नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट को यह वजह बताई है, लेकिन...?

सलमान खान। (फोटो- ट्विटर)

काला हिरण शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) में शुक्रवार को सलमान खान (Salman Khan) को जोधपुर की अदालत में पेश होना था। गुरुवार को एक बार फिर कोर्ट ने उन्हें सुनवाई के दौरान हाजिर रहने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद वह अदालत नहीं पहुंचे। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर से मिली धमकी की वजह से सलमान जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए, हालांकि उनके वकील ने कुछ और ही बात कही है। दबंग खान के वकील ने कहा कि अभिनेता प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से नहीं पहुंच सके हैं। वह इस समय फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 19 दिसंबर को होगी।

बताते चलें कि राजस्थान के एक गैंगस्टर ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। बीती 16 सितंबर को फेसबुक पर ‘गैरी शूटर’ नाम के एक अकाउंट से सलमान की क्रॉस की हुई तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस शूटर का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस गैंग से सलमान को धमकी मिली हो, पिछले साल फरवरी में भी इस गिरोह ने अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद सलमान पेशी के दौरान राजस्थान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे।

सलमान खान को मिली है पांच साल की सजा

बताते चलें कि काला हिरण शिकार मामले में निचली अदालत ने सलमान खान को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। सलमान की ओर से सजा के फैसले को अदालत में चुनौती दी गई है। इसी मामले में जिला जज चंद्र कुमार सोंगारा ने बीती चार जुलाई को सुनवाई की थी और 27 सितंबर की अगली तारीख देते हुए सलमान को कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। अब सलमान खान के वकील ने वर्क कमिटमेंट का हवाला देते हुए अभिनेता के कोर्ट ना पहुंचने पर अगली तारीख (19 दिसंबर) ली है।

शक्तिवर्द्धक दवा खाकर सलमान खान के एक्स-बाउंसर ने मचाया उत्पात, मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से चढ़ा हत्थे

‘बिग बॉस 13’ के लिए सलमान खान ने शुरू की तैयारियां, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।